Australia sealed a 10-wicket victory before lunch on day five of the series-opening Ashes test having chased 170 runs without loss in a blow to England's pride. Steve Smith's team will head to the second test in Adelaide this week brimming with confidence after decisively breaking England's resistance at the Gabba. Openers David Warner and Cameron Bancroft, having driven Australia to 114 at stumps on day four, needed only 56 runs to complete the win in the morning and rarely looked in danger.
एशेज सीरीज के पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया था। मेजबानों को चौथी पारी में केवल 170 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। श्रृंखला का दूसरा मैच 2 दिसंबर से खेला जाएगा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने बिना विकेट खोए 114 रन बना लिए थे और मैच के आखिरी दिन उन्हें जीत के लिए केवल 56 रन बनाने की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।